मेरे अतीत का प्रदर्शन पर असर नहीं:साइमंड्स

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (20:17 IST)
संकट के दौर को अतीत की बात बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स ने कहा कि वह चैम्पियंस ट्वेंटी-20 लीग में नए सिरे से शुरुआत करेंगे। साइमंड्स की टीम डेक्कन चार्जर्स अपने अभियान की शुरूआत 10 अक्ट ूबर को समरसेट के खिलाफ करेगी।

शराब पीकर अनुशासन का दायरा लाँघने वाले साइमंड्स को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था और उनका केंद्रीय अनुबंध भी रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान डेक्कन चार्जर्स के लिए अच्छा खेलने पर है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इसका कोई असर नहीं है। यह अतीत की बात है। हैदराबाद आना और डेक्कन चार्जर्स के लिएखेलना रोमांचक है। चैम्पियंस लीग के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम निर्णायक पहलू होगा।

उन्होंने कहा कि मौसम पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। देखना होगा कि मौसम कैसा रहता है। मैं पूरी तरह से तैयार हूँ। आईपीएल के पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके साइमंड्स ने कहा कि वह अतीत के बारे में नहीं सोचते।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या