मैकडेरमोट ऑस्ट्रेलिया के नए गेंदबाजी कोच

Webdunia
गुरुवार, 12 मई 2011 (12:16 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडेरमोट को ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच की दौड़ में शामिल थे, लेकिन अंतिम चरणों में मैकडेरमोट ने बाजी मारी। ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर का क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में करार भी अगले 12 महीने के लिए बढ़ा दिया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार घोषणा की कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्रेग मैकडेरमोट बतौर गेंदबाजी सहायक कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीए ने यह भी घोषणा की है कि पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को 12 महीने के लिए दोबारा सहायक कोच की भूमिका के लिए नियुक्त किया गया है।’’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट महाप्रबंधक माइकल ब्राउन ने कहा कि इस पद के लिए 46 वर्षीय मैकडेरमोट को उनके अनुभव और उनकी योग्यता को देखते हुए चुना गया। मैकडेरमोट ने 138 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 203 विकेट अपने नाम किए हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?