मैग्राथ को गेंदबाजी कोच बनने की पेशकश

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (05:54 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को तेज गेंदबाज के तौर पर 15 बरस तक अपनी सेवाएँ देने के बाद अब ग्लेन मैग्राथ अगली पीढ़ी के गेंदबाजों को तराशने की भूमिका निभा सकते हैं।

जॉन बुकानन की जगह ले रहे ऑस्ट्रेलिया के नए कोच टिम नीलसन ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैग्राथ गए खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी के गुर सिखाए।

उन्होंने 'द एज' से बातचीत में कहा मैग्राथ ने 15 बरस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को दिए हैं, लिहाजा अब भविष्य के बारे में फैसला उन पर निर्भर करता है, लेकिन यदि अवसर मिला तो हम उनकी सेवायें लेना चाहेंगे। इस बारे में मैं खुद उनसे बात करूँगा।

ऑस्ट्रेलिया के पास ट्राय कूली के रूप में एक पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच है, लेकिन नीलसन ने कहा कि मैग्राथ अंशकालिक कोच या सलाहकार के तौर पर काम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा वह फिलहाल क्रिकेट से कुछ समय ब्रेक लेगा, लेकिन भविष्य में उसके जैसे महान गेंदबाज की हम सेवाएँ लेना चाहेंगे। खास तौर पर सेंटर ऑफ एक्सीलैंस में वह अपना अनुभव और अपार ज्ञान युवा गेंदबाजों के साथ बाँट सकते है।

मैग्राथ ने भी कुछ समय पहले संकेत दिया था कि वह ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या