मैग्राथ को जयसूर्या की ललकार

हिम्मत है तो मुझे बाउंसर फेंको

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (02:43 IST)
श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि यदि ग्लेन मैग्राथ में दम है तो शनिवार को विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वे मुझे बाउंसर फेंककर दिखाए।

जयसूर्या ने कहा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे किस तरह की गेंद फेंकी जा रही है। मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतना अनुभव है कि मैं किसी भी तरह की गेंदबाजी का सामना कर सकता हूँ। यदि वे मुझे बाउंसर फेकेंगे तो मैं पुल और हुक शॉट लगा सकता हूँ।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ समय में जयसूर्या को बाउंसर फेंकने की रणनीति अपनाई है क्योंकि उसका मानना है कि यह खब्बू बल्लेबाज तेज और उछालभरी गेंद नहीं खेल पाता। सुपर आठ चरण के मैच में तेज गेंदबाज शॉन टैंट ने उन्हें अतिरिक्त तेज और आक्रामक गेंदें फेंकी थी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कई बार प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि श्रीलंकाई बल्लेबाजी की धुरी जयसूर्या हैं और उनके खिलाफ सबसे तेज गेंदबाज को लगाना ही सही विकल्प होगा। केनसिंग्टन ओवल की पिच से भी पोंटिंग काफी खुश हैं, जो तेज और उछालभरी है।

जयसूर्या हालाँकि तनिक भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि हमने कभी उछाल भरी पिचों पर खेला नहीं है। हमारे पास भी इन हालात का फायदा उठा सकने वाले तेज गेंदबाज हैं। ऐसे बल्लेबाजों की भी हमारी टीम में कमी नहीं जो हर तरह की गेंदों को खेल सकते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?