मैग्राथ बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (05:52 IST)
ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी खिताबी जीत के बाद क्रिकेट को अलविदा कह रहे तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ को ' प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। 37 बरस के मैग्राथ का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 15 अंक हासिल किए। इसमें तीन 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार शामिल हैं।

मैग्राथ के निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्द्धने रहे, जिन्हे 11 अंक मिले। मैग्राथ के साथी सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन और न्यूजीलैंड के हरफनमौला स्कॉट स्टाइरिस को नौ-नौ अंक हासिल हुए।

ये अंक हर मैच के बाद टीवी कमेंट्री करने वाली टीम ने दिए। कमेंटेटरों ने 'मैन ऑफ द मैच' को तीन दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दो और तीसरे को एक अंक दिया। इस प्रक्रिया में फाइनल मैच का प्रदर्शन भी शामिल था।

मैग्राथ ने 26 विकेट लिए जो किसी एक विश्व कप में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने पूरे कॅरियर में मैग्राथ ने विश्व कप के 39 मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं और वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।

मैग्राथ के साथी शान टैट और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 23 विकेट लिए। मुरली को फाइनल में कोई विकेट नहीं मिल सका जबकि टैट ने एक विकेट इस बीच मैथ्यू हैडन के बाद जयवर्द्धने सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंट किट्स में पहले दौर के मैच में सिर्फ 66 गेंद में शतक जमाने वाले हैडन ने 659 रन बनाए। वह किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 683 रन का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 14 रन से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 539 रन बनाए, जबकि स्टाइरिस 499 रन बनाकर चौथे स्थान पर रहे।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की सूच ी
1 . ग्लेन मैग्राथ (15 अंक)
2 . माहेला जयवर्द्धने (11 अंक)
3 . मैथ्यू हैडन (9 अंक)
3 . स्कॉट स्टाइरिस (9 अंक)
5 . शान टैट (8 अंक)
6 . जौक्स कैलिस (7 अंक)
6 . मुथैया मुरलीधरन (7 अंक)
6 . सनथ जयसूर्या (7 अंक)
9 . मोहम्मद अशरफुल (6 अंक)
9 . शेन बांड (6 अंक)
9 . पॉल कोलिंगवुड (6 अंक)
9 . एबी डिविलियर्स (6 अंक)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?