मैच से पहले जयवर्द्धने नर्वस थे

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (00:46 IST)
न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के साथ विश्व कप फाइनल में पहुँची श्रीलंकाई टीम के कप्तान माहेला जयवर्द्धने का मानना है कि विश्व कप जीतने से अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता।

जयवर्द्धने ने पहले सेमीफाइनल में 81 रन से जीत दर्ज करने के बाद कहा हम फाइनल के लिए तैयार हैं। हम सर्वश्रेष्ठ टीम को हराने के लिए तैयार हैं। फाइनल में जो भी टीम पहुँचे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

विश्व कप में पहला शतक जमाते हुए 115 रन बनाने वाले जयवर्द्धने ने स्वीकार किया कि मैच से पहले वह काफी नर्वस हो गए थे। उन्होंने कहा इस स्तर पर पहले खेल चुके लोगों ने हमें इसे आम मैच की तरह लेने की सलाह दी। इससे फायदा तो हुआ, लेकिन फिर भी पेट में गुड़गुड़ हो रही थी।

लंकाई कप्तान ने कहा हमने शुरुआती विकेट जल्दी गँवाए, लेकिन दिलशान के साथ साझेदारी के बाद मैंने 45.46 ओवर के बाद आक्रामक होने का फैसला किया। यह रणनीति कारगर साबित हुई। उन्होंने कहा यह विश्व कप का सेमीफाइनल था लिहाजा मैं अपनी इस पारी को कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी मानता हूँ।

जयवर्द्धने ने यह भी कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी अब सिर्फ सनत जयसूर्या पर ही निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा सनत पारी शुरू करते हैं लिहाजा हर किसी की यही सोच बन गई है, लेकिन पिछले 12 महीने में बाकी बल्लेबाजों ने उन पर से दबाव कम करने की कोशिश की है। जयवर्द्धने ने उपुल थरंगा से पारी की शुरूआत कराते रहने का फैसला सही साबित होने पर भी खुशी जताई।

उन्होंने कहा थरंगा ने पिछले 12 महीने में सनत के साथ कुछ अच्छी साझेदारियाँ की है। शुरुआत में उसमें आत्मविश्वास की कमी थी, लेकिन हमने उस पर भरोसा करके न्यूजीलैंड के खिलाफ उतारा। उन्होंने अच्छी पारी खेली।

श्रीलंकाई कप्तान को लासिथ मलिंगा के बेहतरीन प्रदर्शन पर भी हैरानी नहीं है, जिन्होंने कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को शुरू में ही आउट करके श्रीलंका की मैच पर पकड़ बना दी।

उन्होंने कहा मैं उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हूँ। पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाने से वह काफी निराश था। नेट पर भी हम खेलने को लेकर उसकी बेताबी समझते थे। उनका दिल काफी बड़ा है।

जयवर्द्धने ने कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपने विकास का श्रेय मानसिक दृढता और कोच टॉम मूडी को दिया। उन्होंने कहा मानसिक रूप से मैं काफी मजबूत हो गया हूँ। टॉम ने मेरी बहुत हौसलाअफजाई की है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?