मोहाली टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर!

भारत की राह रोक सकता है कोहरा

Webdunia
- शराफत खा न
मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। 80 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की मैच में वापसी के संकेत मिल रहे थे, लेकिन लोकल हीरो युवराजसिंह ने करारे हाथ दिखाकर इंग्लैंड की संभावनाओं को फिर खत्म कर दिया।

गौतम गंभीर की बल्लेबाजी अपने शबाब पर है। उनके कट और ऑफ ड्राइव आकर्षक रहे। खास बात यह कि गंभीर पहली पारी में बड़ा स्कोर (179) बनाने के बाद भी रन बनाने के लिए भूखे नजर आ रहे हैं। यह एक कामयाब बल्लेबाज की निशानी है।

वास्तव में युवराज और गौतम गंभीर की साझोदारी ने केविन पीटरसन की उन आशाओं पर पानी फेर दिया, जो लक्ष्मण के आउट होने के बाद जागीं थीं।

वीरेंद्र सहवाग और वीवएस लक्ष्मण बदकिस्मती से रन आउट हुए। टेस्ट में रन आउट होना बहुत सालता है। खास तौर से जब बल्लेबाज विकेट पर पहुँचकर शुरुआती कठनाईयों से पार पा चुका होता है। सहवाग और लक्ष्मण दोनों ही विकेट पर जमने के बाद रन आउट हुए।

चौथे दिन खेल खत्म होने तक भारत की कुल बढ़त 285 रन हो गई है और अभी गंभीर, युवराज के अलावा कप्तान महेंद्रसिंह धोनी जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाज बाकी हैं।

भारत के टेलेंडर्स से कोई उम्मीद न भी लगाएँ तो भी भारत अपनी कुल बढ़त 375 रनों के आसपास कर सकता है। अगर पाँचवें दिन भारतीय पारी का नाटकीय पतन हो भी गया तो भी भारत इंग्लैंड को जीतने के लिए 350 रनों की चुनौती तो दे ही देगा। ऐसे में इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए दो सत्र मिलेंगे।

दोनों टीमों के लिहाज से दो सत्र के खेल में 350 रनों के लक्ष्य को हासिल करना या दस विकेट लेना मुश्किल नजर आता है। यह मुश्किल और बढ़ जाती है, जबकि मौसम खराब हो। मोहाली में कोहरे से पहले ही खेल में विलंब हुआ है, ऐसे में यह टेस्ट ड्रॉ की तरफ जाता दिखाई दे रहा है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे