यादों से निजात चाहता है एसीए

Webdunia
शनिवार, 3 नवंबर 2007 (19:27 IST)
गुवाहाटी भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच का आयोजन शानदार ढंग से करना चाहता है ताकि पिछली भयानक यादों से निजात पाया जा सके।

यहाँ के लोग पिछले वर्ष भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच के दौरान जलती बोतलें और हेलीकाप्टर द्वारा पिच सुखाने की बुरी यादों को अब तक अपने जेहन से निकाल नही सके हैं।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के एक अधिकारी बिकास बरूआ ने कहा कि उस समय पूरे गुवाहाटी में गुस्से का माहौल था लेकिन अब लोग टिकट खरीद रहे हैं। अब तक लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं और हमनें यह बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से किया है। हमने टिकटों की बिक्री बैंकों और संबद्ध जिला क्रिकेट संघ के द्वारा किया है।

इस बार यहाँ का मौसम साफ है लेकिन एसीए कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है। उन्होंने एक विज्ञापन प्रकाशित कर यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम से मैच के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं करने आग्रह भी किया है।

बरूआ ने कहा कि हम उग्रवादी, युवाओं और छात्र संगठन सभी से आग्रह करते हैं कि मैच को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित होने दें।

टीम इंडिया का इस मैदान में रिकार्ड अच्छा रहा है और अब तक खेले गए आठ मैचों में उसे चार में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच रद्द हो गया था, लेकिन भारत इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या