युवराज को हटाना निराशाजनकः पोंटिंग

Webdunia
मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (16:48 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने आज कहा कि धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह को भारतीय टेस्ट टीम से हटाया जाना बेहद निराशाजनक है लेकिन उनके बगैर भी मेजबान टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है ।

पोटिंग ने भारत दौरे पर पहुँचने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'युवराज को टेस्ट श्रृंखला से हटाया जाना निराशाजनक है। लेकिन उनके बगैर भी भारतीय टीम की बल्लेबाज काफी सशक्त है। इस टेस्ट श्रृंखला के काफी चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होने की उम्मीद है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला एक अक्टूबर से मोहाली में शुरू होगी। सीरीज का दूसरा मैच नौ से 13 अक्टूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।

पोंटिं ग ने उम्मीद जताई उनकी टीम टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने में सफल रहेगी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है लेकिन पोंटिंग इस बार इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहते हैं।

स्पॉट फिक्सिंग मामले पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर पोंटिंग ने कहा 'आईसीसी के यथाशीघ्र इस मामले की गहराई से जाँच करके सच्चाई को सबके सामने लाना चाहिए। लेकिन पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग करने का फैसला बुद्धिमानी नहीं कही जाएगी क्योंकि इससे अन्य चीजें भी बुरी तरह प्रभावित होंगी।

उन्होंने कहा कि इस हम सीरीज से पहले स्पॉट फिक्सिंग मामले की चर्चा होना इस बात का संकेत है कि यह मामला कितना गंभीर है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष एजाज बट्ट के उस बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने इंग्लैंड टीम पर पैसे लेकर हारने का आरोप लगाया था।

पोंटिंग ने कहा कि वह भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लक्ष्य के साथ आए हैं और उम्मीद है कि इससे इस खेल की छवि में सुधार आएगा। यह पूछने पर कि क्या कभी किसी सट्टेबाज ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारी टीम बहुत जागरूक है। हमसे कभी किसी सट्टेबाज ने संपर्क नहीं साधा है।

मोहाली स्टेडियम की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह मेरा पसंदीदा मैदान है। यहाँ की पिच और आउटफील्ड तेज है। इस बार विशेषकर गेंदबाजी में हमारे पास कुछ नए चेहरे हैं। पिछली सीरीज में भारतीय स्पिनर हम पर भारी पड़े थे लेकिन इस बार हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे