युवराज साबित हुए ट्रम्प कार्ड-धोनी

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2007 (14:01 IST)
भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने अपने डिप्टी युवराजसिंह की जमकर सराहना करते हुए कहा कि वे टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए।

धोनी ने तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 46 रन की जीत के बाद कहा कि मैं कहता रहा हूँ कि युवराज ट्रम्प कार्ड साबित होंगे। वे शानदार शाट खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी क्लास साबित कर दी।

मैन ऑफ द मैच युवराज ने 77 रन बनाने के अलावा पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का विकेट लिया और खतरनाक बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को सीधे थ्रो से रन आउट किया।

धोनी ने कहा कि युवराज जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। विकेट मुश्किल थी और उन्होंने पाकिस्तान के धीमे गेंदबाजों को बखूबी खेला।

पाकिस्तान के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन युवराज उन पर भारी पड़े। वे मुश्किल पिच पर लगातार स्ट्राइक बदलते रहे, जिससे रन गति कभी धीमी नहीं पड़ी।

धोनी ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और इससे एक दिवसीय मैचों की यह श्रृंखला जीतने में मदद मिलेगी। इस जीत से भारत ने पाँच वनडे मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली है।

उन्होंने इस मैच में युवराज के खेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी ने भारत की जीत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। युवराज ने बाद में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए एक विकेट लिया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट की शतकीय पारी की सराहना करते हुए धोनी ने कहा कि यह सही है कि बट्ट ने अच्छी पारी खेली, लेकिन हरभजन सिंह ने उन्हें खूब छकाया।

दिन-रात के क्रिकेट मैचों में टॉस की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए धोनी ने कहा कि श्रृंखला के आगामी दिन-रात्रि के मैचों में टीम के वरिष्ठ खिलाडियों से राय-मशविरा करके रणनीति तय की जाएगी। स‍िरीज के बाकी दोनों मैच दिन-रात के ही मुकाबले हैं।

मैच के दौरान शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच हुई तकरार को आम बात करार देते हुए धोनी ने कहा कि खेल में यह सब चलता रहता है।

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि टीम हारती है तो तरह-तरह की बातें की जाती हैं, लेकिन उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने खेल में जल्द ही सुधार करेंगे।

मलिक ने कहा कि इस मैच का खिलाडियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और अगर खुदा ने चाहा तो यह श्रृंखला पाकिस्तान की झोली में आएगी।

भारतीय पारी के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी के बीच हुई नोकझोंक को मामूली बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सब खेल का हिस्सा है।

पाकिस्तान की टीम में विकेटकीपर के अच्छे विकल्प की कमी होने के बारे में मलिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होता है, लिहाजा उसमें कोई भी प्रयोग करने का खतरा नहीं उठाना चाहता।

मलिक ने अफरीदी से ओपनिंग कराने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि युवराज की पारी ने मैच में भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या