यूनिस ने जीवंत पिच बनाने की पैरवी की

Webdunia
सोमवार, 5 जनवरी 2009 (18:21 IST)
सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने प्रतिस्पर्धा के स्तर में इजाफा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से घरेलू टूर्नामेंटों में जीवंत पिच तैयार करने का आग्रह किया है।

पचास टेस्ट खेलने वाले यूनिस खान ने कहा कि पीसीबी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पिचों से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबरी का मौका मिले और यह एकतरफा नहीं हों।

देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्राफी में हबीब बैंक की कप्तानी करने वाले यूनिस ने कहा कि पीसीबी को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने वाली टीमों को बेहतर सुविधाएँ मुहैया करानी चाहिए।

यूनिस ने कहा कि अच्छी बात यह है कि खराब सुविधाओं और पिचों के बावजूद इस सत्र में घरेलू क्रिकेट का स्तर अच्छा रहा। यूनिस की टीम हबीब बैंक पहले दौर के मैच में मात्र 80 रन पर सिमट गई थी, जो उनके मुताबिक खराब पिच थी।

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने जोर देकर कहा कि देश के जिन क्रिकेट मैदानों पर घरेलू मैच कराए जाते हैं वहाँ मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?