यूनुस का शतक वूल्मर को समर्पित

Webdunia
शुक्रवार, 9 नवंबर 2007 (17:12 IST)
पाकिस्तान के उपकप्तान यूनुस खान ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को लगाए अपने शतक को पूर्व कोच बॉब वूल्मर को समर्पित किया है।

मैन ऑफ द मैच यूनुस ने कहा- मेरी बल्लेबाजी को निखारने में वूल्मर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए मैं अपनी इस यादगार पारी को उन्हें समर्पित करना चाहता हूँ। पाकिस्तान के पूर्व कोच वूल्मर इसी साल वेस्टइंडीज में विश्वकप के दौरान किंग्सटन के एक होटल में मृत पाए गए थे।

यूनुस ने मैच में पाकिस्तान की पारी को एक छोर से संभालते हुए शानदार 117 रन बनाए। पाकिस्तान ने जीत के लिए 322 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते छह विकेट पर हासिल करके पाँच मैचों की सिरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

यह एकदिवसीय मैचों में यूनुस का तीसरा शतक था। उन्होंने कहा- मैंने वक्त की नजाकत को समझते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की। यूनुस ने मिस्बाह उल हक (49) के साथ पाँचवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद शाहिद आफरीदी ने 14 गेंदों पर 29 रन ठोंककर पाकिस्तान को जीत की मंजिल तक पहुँचा दिया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या