यूनुस को नया नोटिस भेजने की तैयारी

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2010 (11:14 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान पर लगी पाबंदी भले ही हटा ली गई हो लेकिन उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कथित र्दुव्‍यवहार के लिए ताजा कारण बताओ नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है।

पीसीबी के विधिक सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने यूनुस को नई नोटिस भेजने की तैयारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह कदम अपीलीय जज इरफान कादिर के निर्देशों के आधार पर उठाया गया है।

रिजवी ने कहा कि यूनुस पर लगा अनिश्चितकालीन प्रतिबंध खत्म करते वक्त जज ने कहा था कि बोर्ड को पूर्व कप्तान को कारण बताओ नोटिस जारी करके उन्हें खुद पर लगे आरोपों का जवाब देने का मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही उन्हें नोटिस भेजकर जवाब माँगेगे। उसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि यूनुस को पाकिस्तान के लिये खेलने की अनुमति दी जाए या नहीं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या