यूसुफ और आलम को पद से हटाने की माँग

Webdunia
गुरुवार, 7 जनवरी 2010 (18:55 IST)
FILE
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की नाटकीय हार से तमतमाए पूर्व क्रिकेटरों ने कप्तान मोहम्मद यूसुफ, कोच इंतिखाब आलम और पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट की बर्खास्तग ी की माँग की है।

सिडनी टेस्ट में 36 रनों से हार का असर यह है कि राष्ट्रपति कार्यालय से प्रवक्ता को बयान जारी करके सभी से अमन और चैन बनाए रखने की अपील करनी पड़ी।

इस अपील का हालाँकि इंजमाम उल हक, आमिर सोहेल, मोईन खान और रशीद लतीफ जैसे पूर्व क्रिकेटरों पर कोई असर नहीं हुआ, जिन्होंने कोच और कप्तान को हटाने की माँग की है।

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा कि पहले तीन दिन जीत की दहलीज पर रहने के बाद इस तरह हारना शर्मनाक है, लिहाजा यूसुफ से कप्तानी छीन लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट और समूचे टीम प्रबंधन का मजाक बना है। कप्तान को इसकी सजा मिलनी चाहिए। पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा कि यूसुफ और आलम दोनों इस हार के लिए कसूरवार हैं।

उन्होंने कहा कि क्या हुआ, पता नहीं, लेकिन यदि यूसुफ की रणनीति गलत थी तो कोच इंतिखाब आलम को उन्हें इसमें बदलाव के लिए संदेश भेजना चाहिए था। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?