'यूसुफ को नहीं रोक सकता आईसीएल'

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (22:12 IST)
मोहम्मद युसूफ को इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जारी कानूनी नोटिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि आईसीएल यूसुफ को भारत के विरुद्ध आगामी श्रृंखला में देश का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकता।

पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ का कहना है कि युसूफ को एस्सेल समूह के आईसीएल से उनके साथ अनुबंध समाप्त करने पर मिले नोटिस पर बोर्ड इस इस बल्लेबाज को हर संभव कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है।

अशरफ ने कहा आईसीएल यूसुफ को पाकिस्तान की ओर से खेलने से नहीं रोक सकती। यूसुफ ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया था और चूँकि आईसीएल अभी तक शुरू नहीं हुई है तो यूसुफ या कोई अन्य अनुबंधित खिलाड़ी ऐसा कर सकता है।

यूसुफ पाकिस्तान के उन पाँच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अगस्त में आईसीएल की ओर से खेलने का अनुबंध किया था। लेकिन इस बल्लेबाज ने पिछले महीने पीसीबी के मुख्य अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए थे और खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध घोषित किया था। यूसुफ ने बीसीसीआई की आईपीएल के अनुबंध पर भी दस्तखत किए।

अशरफ ने कहा राष्ट्रीय कर्तव्य पहले है और यह सभी समझौतों से ऊपर है। किसी भी खिलाड़ी को निजी अनुबंध के चलते उसके अपने देश की ओर से खेलने से नहीं रोका जा सकता।

आईसीएल के एक अधिकारी ने यूसुफ के पीसीबी से अनुबंध करने के बाद उनकी भविष्य की योजनाएँ जानने के लिए कई बार पत्राचार के बावजूद इस बल्लेबाज से कोई जवाब नहीं देने के बाद कानूनी नोटिस भेजने की पुष्टि की।

बहरहाल आईसीएल के अधिकारी का कहना है कि उन्हें यूसुफ के पाकिस्तान की ओर से खेलने पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन पीसीबी की यूसुफ के आईसीएल के बदले आईपीएल की ओर से खेलने की घोषणा से वह चिंतित हैं।

पीसीबी के निर्देशों के मद्देनजर यूसुफ इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से बचते रहे। इस बीच पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के मुताबिक उन्होंने भी आईपीएल से अनुबंध स्वीकार कर लिया है लेकिन पाकिस्तान की टीम से संन्यास लेने के बाद वे दोनों ही भारतीय लीगों की ओर खेलना चाहेंगे।

दो अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों इमरान फरहात और अब्दुल रज्जाक का कहना है कि वे आईसीएल के साथ जुड़े रहेंगे और अनुबंध से पीछे नहीं हटेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?