यूसुफ को लुभाने की कोशिश करेगा पीसीबी

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2007 (20:07 IST)
पीसीबी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने के फैसले पर मोहम्मद यूसुफ का मन बदलने की पूरी कोशिश करेगा, जिससे वह इस अनुभवी खिलाड़ी को आर्थिक लाभ की लुभावनी पेशकश भी कर सकता है।

पाकिस्तान बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के अधिकारी यूसुफ को वापस बुलाने के लिए आर्थिक लाभ देकर लुभाने के विकल्प के बारे में विचार कर रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लॉसन और बोर्ड यूसुफ के फैसले के बारे में उनसे चर्चा कर सकते हैं। इसके लिए आर्थिक लाभ देकर उन्हें वापस बुलाने की कोशिश की जा सकती है।

यूसुफ, इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक और इमरान फरहत हाल में आईसीएल से जुड़े हैं। पीसीबी पहले ही कह चुका है कि वह उन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं करेगा, जो आईसीएल की तरफ से खेलेंगे।

कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड को सुझाव दिया था कि क्रिकेटरों को आईसीएल और राष्ट्रीय टीम में खेलने की अनुमति देनी चाहिए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर