यूसुफ को विवाद सुलझने की आशा

Webdunia
गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (19:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भरोसा है कि उसके सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की इंडियन क्रिकेट लीग से चल रही कानूनी लड़ाई का कोई न कोई हल निकल आएगा।

यूसुफ को मुंबई में आज पेश होने के लिए एक पंचाट ने समन दिया था लेकिन वह जिम्बॉब्वे के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के कारण इसके समक्ष पेश नहीं हो सका। पंचाट एक सेवानिवृत्त जज के नेतृत्च में इस मामले की जाँच कर रहा है।

पीसीबी ने कहा कि यूसुफ की जगह उनका वकील तफाजुल रिजवी इस पैनल की सुनवाई के लिए गया हुआ है और पूरी उम्मीद है कि जब पैनल यूसुफ का पक्ष सुन लेगा तो मामला साफ हो जाएगा।

आईसीएल ने यह दावा करते हुए यूसुफ से हर्जाने की माँग की थी कि उसने पहले उनके साथ अनुबंध किया लेकिन बाद में इससे पीछे हटते हुए उन्हें बताए बिना पाकिस्तान बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग के साथ करार कर लिया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या