रणदीव से नाराज हैं सहवाग

Webdunia
मंगलवार, 17 अगस्त 2010 (08:52 IST)
PTI
भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खेल भावना के विपरीत नोबॉल फेंककर उन्हें शानदार शतक से वंचित करने वाले श्रीलंकाई स्पिनर सूरज रणदीव की इस हरकत की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।

सहवाग ने कहा कि अगर सामने खड़ा बल्लेबाज 99 रन पर खेल रहा हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप नो बॉल फेंक दें या फिर बाई के रूप में चार रन दे दें। अच्छी क्रिकेट इसकी इजाजत नहीं देती।

महत्वपूर्ण मुकाबले में मैच जिताऊ 99 रन बनाने वाले सहवाग ने कहा कि वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि उन्हें शतक से वंचित करने के लिए ही नोबॉल फेंकी गई थी।

सहवाग को उनकी 99 रन की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह शतक के हकदार थे लेकिन रणदीव के ओवर की पहली गेंद पर जहाँ चार रन बाई के चले गए वहीं उन्होंने चौथी गेंद नोबॉल फेंक दी।

इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता है। दूसरी टीम नहीं चाहती कि कोई उनके खिलाफ शतक बनाए। वे बल्लेबाज को शतक पूरा करने से रोकने के लिए भरसक प्रयास करती हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे