राष्ट्रीय अंपायर अकादमी बनाएगा बीसीसीआई

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (15:27 IST)
FILE
भुवनेश्वर। आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में प्रतिनिधित्व पाने को बेताब बीसीसीआई देश में अंपायरों का स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय अंपायर अकादमी बनाएगा। यह फैसला बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रवि सावंत की अध्यक्षता वाली बोर्ड की अंपायरों की उपसमिति ने लिया।

सावंत ने बैठक के बाद कहा कि देश में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी। क्षेत्रीय स्तर पर भी अकादमियां होंगी क्योंकि भारत में अंपायरिंग का स्तर बेहतर करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अंपायरों को प्रशिक्षित करने की मौजूदा सुविधाओं का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मैच रैफरियों के प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधाओं के अभाव पर भी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि अंपायरों के प्रशिक्षण की सुविधाएं तो हैं लेकिन मैच रैफरियों के लिये नहीं । इस अकादमी के जरिये अंपायरों और मैच रैफरियों में बेहतर तालमेल होगा। श्रीनिवास वेंकटराघवन के 2004 में रिटायर होने के बाद से आईसीसी एलीट पेनल में भारत का कोई अंपायर नहीं है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या