रॉयल चैलेंजर्स ने केकेआर को हराया

Webdunia
रविवार, 11 अप्रैल 2010 (16:49 IST)
PTI
आर विनय कुमार (तीन विकेट) और जैक्स कैलिस (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद राहुल द्रविड़ (52) के शानदार अर्द्धशतक और रोबिन उथप्पा नाबाद (52) की धुआँधार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को आईपीएल-थ्री के लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई। चैलेंजर्स के 11 मैचों से 12 अंक हो गए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के 11 मैचों से 10 अंक हैं। इस मैच ने चैलेंजर्स को सेमीफाइनल के और करीब ला दिया है वहीं नाइटराइडर्स के लिए यह राह मुश्किल हो गई है।

चैलेंजर्स के कप्तान अनिल कुंबले ने टॉस जीतकर नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनके गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ाते रहे और अंतत उन्हें नौ विकेट पर 160 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया।

161 के औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और प्रचंड फार्म में चल रहे उसके ओपनर जैक्स कैलिस मात्र आठ रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इस मामूली से स्कोर में भी उन्हें तीन बार जीवनदान मिले।

कैलिस की कमी को द्रविड़ ने पूरा किया और टवेंटी-20 में भी वह दीवार बनकर खड़े हो गए। बाद में रोबिन उथप्पा ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर तीन विकेट पर 164 रन पहुँचाकर जीत का सेहरा बाँध लिया । ( एजेंसियाँ)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या