लतीफ ने बंद की क्रिकेट अकादमी

Webdunia
रविवार, 18 मई 2008 (21:44 IST)
कराची शहर क्रिकेट संघ (केसीसीए) के साथ भूमि विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है जिससे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ को आज यहाँ तुरंत अपनी क्रिकेट अकादमी को अस्थायी रूप से बंद करने पर बाध्य होना पड़ा।

राशिद ने दावा किया कि उन्हें अकादमी में कामकाज को बंद करना पड़ा क्योंकि कुछ हुड़दंगी आज सुबह उनकी अकादमी में घुस गए थे और उन्होंने कोचिंग स्टॉफ की पिटाई की तथा कुछ युवा खिलाड़ियों को डराया-धमकाया।

उन्होंने कहा मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था और मुझे अकादमी का काम स्थगित करना पड़ा। मैं बिना वित्तीय लाभ के पिछले आठ साल से इस अकादमी को चला रहा हूँ। कराची और पाकिस्तान के सभी शीर्ष खिलाड़ी यहाँ अभ्यास और ट्रेनिंग करने आते हैं।

इस अकादमी ने काफी युवाओं की प्रतिभा को निखारा है। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और सोहेल खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जो पाकिस्तान के लिए खेलते हैं।

राशिद जिस जमीन पर अपनी अकादमी चलाते हैं, केसीसीए ने दावा किया है कि यह गैर कानूनी है। केसीसीए का दावा है कि यह मैदान उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने कुछ साल पहले उन्हें दिया था।

राशिद ने कहा कि अकादमी को अस्थायी रूप से बंद किया है और अगर केसीसीए से विवाद खत्म नहीं होता तो उन्हें कराची की अकादमी का काम बंद करना पड़ेगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]