लॉयंस ने गुयाना को हराया

Webdunia
सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (10:36 IST)
हाइवेल्ड लॉयंस ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में गुयाना को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने सभी बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों की मदद से 9 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में हाइवेल्ड लॉयंस ने 15.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल की। लायंस की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि गुयाना की लगातार तीसरी हार है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉयंस ने जोनाथन वांडियार का विकेट जल्द ही गँवा दिया। इसके बाद कप्तान अल्वीरो पीटरसन और रिचर्ड कैमरून ने विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को जिताकर ही लौटे।

इससे पहले लॉयंस ने टॉस जीता और गुयाना को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान रामनरेश सरवन (21) और स्टीवन जैकब्स (34) ने उपयोगी पारियाँ खेलीं। सरवन को क्रेग एलेक्जेंडर ने आउट किया। जैकब्स ने चौथे विकेट के लिए क्रिस्टोफर बर्नवेल के साथ 37 रन जोड़े। जैकब्स का महत्वपूर्ण विकेट एरोन फंगिसो को मिला। सातवें विकेट के लिए क्रानडोन और जोनाथन फू ने 27 रन जोड़े जबकि इतने ही रनों की साझेदारी नौवें विकेट के लिए डार्विन क्रिश्चियन और देवेंद्र बिशू के बीच हुई। एथान ओ"रिली ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। (एजेंसी)।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे