लोकप्रियता भुनाने की फिराक में है आईपीएल

Webdunia
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (19:44 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीमों के मालिक आतंकी खौफ को धता बताकर भारत दौरे पर लौटने के फैसले के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बढ़ी हुई लोकप्रियता को भुनाने की फिराक में हैं।

आईपीएल की बेंगलुरु रायल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने कहा कि आतंकी खतरे के बावजूद इंग्लिश टीम के भारत दौरे पर लौटने के फैसले का भारतीय क्रिकेट प्रेमी तहेदिल से स्वागत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को मुंबई में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद इंग्लिश टीम एकदिवसीय सि‍रीज बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। हालाँकि अब टीम दो टेस्ट मैचों की सि‍रीज खेलने भारत आ चुकी है।

माल्या ने कहा कि यह एक सकारात्मक बयान है कि आतंकवादी हमलों के बावजूद भारत में सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं होता। अगले दो सप्ताह के दौरान बहुत सारे दर्शक मैदान पर इंग्लैंड टीम की हौसला अफजाई करते दिखेंगे।

आईपीएल की एक अन्य फ्रैंचाइजी टीम के मालिक ने नाम उजागर न होने की शर्त पर कहा कि इंग्लैंड टीम के कप्तान केविन पीटरसन ने पिछले सप्ताह जो बयान दिया, उसने उन्हें आईपीएल में मुँहमाँगी कीमत का हकदार बना दिया है।

पीटरसन ने कहा था कि उनकी टीम आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भारत के लोगों के साथ कँधे से कँधा मिलाने को तैयार है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?