विक्टोरिया से न खेलने पर व्हाइट को मलाल

Webdunia
बुधवार, 11 अगस्त 2010 (12:04 IST)
FILE
अगले माह दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही चैंपियंस लीग टी-ट्वेंटी में विक्टोरिया के कप्तान कैमरुन व्हाइट को विक्टोरिया की तरफ से न खेलने का मलाल है, लेकिन साथ ही वे मानते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में डेविड हसी कप्तान की भूमिका में खरे साबित होंगे और विक्टोरिया टीम जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।

व्हाइट चैंपियंस लीग टी-ट्वेंटी में विक्टोरिया के बजाय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलेंगे। इसके बदले रॉयल चैलेंजर्स ने व्हाइट की घरेलू टीम विक्टोरिया को दो लाख डॉलर की राशि का भुगतान किया है।

इसी तरह दो अन्य खिलाड़ी ड्वान ब्रावो और रॉस टेलर भी विक्टोरिया के लिए बिगबैश टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विक्टोरिया की ओर से न खेलकर अपनी आईपीएल टीमों की ओर से शिरकत करेंगे। ब्रावो मुंबई इंडियंस की तरफ से खलेंगे, जबकि टेलर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से चैंपियंस लीग टी-20ट्वेंटी में खेलेंगे।

व्हाइट ने कहा कि मुझे चैंपियंस लीग टी-20 में अपनी घरेलू टीम (विक्टोरिया) की तरफ से नहीं खेलने का मलाल है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे स्थान पर कप्तान बनाए गए डेविड हसी के नेतृत्व में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे