विज्ञापन करारों ने तोड़ी ब्रेट ली की शादी

Webdunia
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली की शादी टूटने के लिए उनके लगातार विदेशी प्रायोजकों के साथ व्यस्त रहने और घर पर पत्नी लिज केम्प को पर्याप्त समय नहीं दे पाने को जिम्मेदार माना जा रहा है।

लिज और ली की दो साल से कुछ अधिक पुरानी शादी गत 22 अगस्त को टूट गई थी। उस समय ली ने लिज से अपने अलगाव की घोषणा की थी, लेकिन इसकी वजह के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था।

मगर 'संडे हेराल्ड सन' ने लिज के नजदीकी दोस्तों के हवाले से आज प्रकाशित अपनी खास रिपोर्ट में बताया कि ली के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ लगातार दौरों पर व्यस्त रहने की वजह से वे दोनों एक-साथ कम समय ही गुजार पाते थे, लेकिन क्रिकेट दौरों से इतर विज्ञापनों और प्रायोजनों के सिलसिले में भी ली के लगातार घर के बाहर रहने से असली समस्या शुरू हुई।

गौरतलब है कि ली कई जाने-माने ब्रांडों के साथ जुड़े हुए हैं और इनके प्रमोशन के सिलसिले में उन्हें पूरी दुनिया का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय गायिका आशा भोसले के साथ एक संगीत एलबम में भी काम किया था। उन्होंने जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'विक्ट्री' में भी काम किया है।

लिज के दोस्तों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलने के बाद खाली वक्त में भी प्रायोजक दौरों पर व्यस्त रहने के कारण उनकी शादी में दरार आनी शुरू हो गयी। उनकी एक पुरानी दोस्त ने बताया कि ली ने इस दौरान सिर्फ चार से पाँच महीने ही घर पर बिताए थे।

इस स्थिति में लिज को अपने बेटे प्रेस्टन के साथ लगातार घर पर अकेले ही वक्त गुजारना पड ़ता था। इसके बावजूद वह अपनी शादी को टूटने से बचाना चाहती थीं लेकिन ली ने एक दिन उन्हें घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया और सब कुछ बिखर गया।

लिज की दोस्त ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी को कामयाब बनाने की हरसंभव कोशिश की थी। मीडिया में आ ई खबरों के विपरीत इस शादी से अलग होने का फैसला उनका नहीं था। बहरहाल अब वह बेटे के साथ अपनी जिंदगी बिना किसी दखल के गुजारना चाहती हैं।

इससे पहले आई कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि लिज का एक रग्बी खिलाड़ी के साथ अफेयर होने के कारण यह शादी टूटी है, लेकिन लिज की दोस्त ने इसमें कोई भी सच्चाई होने से साफ इनकार कर दिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?