विदेशों में हमारा प्रदर्शन सुधरा : द्रविड़

Webdunia
बुधवार, 1 अगस्त 2007 (14:54 IST)
कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर भारत की जीत घर और विदेश में दबदबा रखने वाली टीम बनने की और उठाया गया छोटा- सा कदम है।

ट्रेंटब्रिज में भारत की सात विकेट से जीत के बाद द्रविड़ ने कहा कि हमने पिछले चार-पाँच वर्षों में विदेश में बढ़िया प्रदर्शन किया है। हम जहाँ भी गए, हमनें वहाँ मैच जीते। इसके अलावा हमनें कुछ श्रृंखलाओं में भी जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा हमारे प्रदर्शन में सुधार हुआ है। हालाँकि यह सुधार उतनी तेजी से नहीं हुआ जितनी तेजी से लोग चाहते हैं और उतने बेहतर ढंग से भी नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे।

द्रविड़ ने कहा यह उन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन है जिन्होंने देश के बाहर अंतरराष्ट्रीय सफलता का स्वाद नहीं चखा था। यह उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

इंग्लैंड में अब तक खेले 47 टेस्ट मैच में यह भारत की पाँचवीं जीत है। टीम यदि ओवल में नौ से 13 अगस्त तक होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हार से बच जाती है तो वह 21 वर्षो में इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का कारनामा करेगी।

द्रविड़ ने कहा कि विदेशों में जीत से टीम मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा हम जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं हमसे काफी अधिक उम्मीदें नहीं की जाती, इसलिए हम जब भी विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं ऐसा लगता है कि हमने कोई महान काम किया है। लेकिन पिछले चार-पाँच वर्षों में उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा लोगों को हमसे उम्मीद थी कि हम यहाँ आकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमें खुद से उम्मीद थी कि हम यहां आकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम यहाँ एक अन्य टीम की तरह नहीं आए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या