विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे अर्नाल्ड

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (00:43 IST)
श्रीलंका के खब्बू बल्लेबाज रसेल अर्नाल्ड विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। श्रीलंका क्रिकेट के प्रवक्ता सामंथा अलगामा ने कहा कि रसेल ने टीम मैनेजर माइकल तिस्सेरा को जमैका में अपने फैसले से अवगत करा दिया है। अब इसकी औपचारिक सूचना क्रिकेट बोर्ड को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अर्नाल्ड घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे।

न्यूजीलैंड पर कल सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम का सामना शनिवार को बारबडोस में खेले जाने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका के मैच विजेता से होगा।

33 बरस के अर्नाल्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 1997 में कोलंबो में पहला टेस्ट खेला था। वह 1999 से 2003 तक श्रीलंकाई टीम का अभिन्न् अंग रहे। पिछले दो साल से खराब फॉर्म के कारण वह टीम से बाहर भी होते रहे। चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए उन पर फिर भरोसा किया।

अर्नाल्ड ने 44 टेस्ट में तीन शतक समेत 1821 रन बनाए हैं। विश्व कप फाइनल उनका 180वाँ वन-डे होगा। अब तक वन-डे कॅरियर में उन्होंने एक शतक की मदद से 3949 रन जोड़े हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?