विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

Webdunia
FILE
विश्व कप क्रिकेट 2011 में अब कम ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी से वनडे क्रिकेट का यह महासमर शुरू होगा और 2 अप्रैल तक चलेगा। भले ही टी-20 क्रिकेट कितना ही लोकप्रिय हो, लेकिन विश्व कप का इंतजार उसी शिद्दत से बना रहता है। मुद्दा फिलहाल यह है कि फरवरी में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए क्या टीम इंडिया तैयार है?

विश्व कप के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर ज्यादा सिर खपाने की जरूरत नहीं है। अमूमन सभी स्टार खिलाड़ी विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा होंगे। गौतम गंभीर और जहीर खान जैसे खिलाड़ी फिलहाल चोट से उबरे हैं। उनके पास मैच फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त समय है। सचिन तेंडुलकर को चयनकर्ता चुनिंदा सिरीज में ही टीम में शामिल कर रहे हैं ताकि विश्व कप में वे पूरी तरह फ्रेश रहें। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भी लगातार अपनी फॉर्म सुधार रहे हैं, लेकिन चिंता युवराजसिंह की है।

युवराज फिलहाल न तो फॉर्म में नजर आ रहे हैं और न ही उनकी फिटनेस उनका साथ दे रही है। श्रीलंका में ट्राई सिरीज के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था, इसलिए उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। जब युवराज नेट्स पर लौटेंगे तो उन्हें कड़े अभ्यास की जरूरत होगी, जिससे वे अपना पुराना फॉर्म हासिल कर सके। युवराज की फिटनेस और उनका फॉर्म भारत की सबसे बड़ी चिंता है। युवराज जैसा खिलाड़ी दुनिया की किसी भी टीम में अपनी जगह बना सकता है, शर्त यह कि वे फॉर्म में हों। खराब फिटनेस या लचर फॉर्म के कारण अगर युवराज विश्व कप टीम में शामिल नहीं हो सके तो यह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा झटका होगा। वैसे अभी पर्याप्त समय है, उम्मीद है कि युवराज के साथ सबकुछ ठीक होगा।

विश्व कप टीम में सुरेश रैना, हरभजनसिंह, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार की जगह पक्की है। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी कुछ समय से टीम इंडिया के साथ हैं। इन्होंने अपना कौशल दिखाया है, लेकिन जब बात प्रदर्शन में निरंतरता की आती है तो इन पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। यही एक कड़ी है, जिसे टीम इंडिया को अपने विश्व कप अभियान को सफल बनाने के लिए मजबूत करना होगा। आने वाले दिनों में जो खिलाड़ी प्रदर्शन में निरंतरता दिखाएगा, वही विश्व कप टीम में जगह बनाएगा। विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर फिलहाल टीम इंडिया में रोटेशन पॉलिसी के तहत युवा खिलाड़ियों को अवसर दिए जा रहे हैं।

किसी नए खिलाड़ी को विश्व कप के लिए टीम में लेने की संभावना न के बराबर है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही रहेंगे, जो वर्तमान में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन कुछ रिजर्व खिलाड़ियों का स्थान आने वाले दिनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर तय होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे