विश्व रैंकिंग में नडाल तीन साल बाद फिर शीर्ष पर

Webdunia
सोमवार, 21 अगस्त 2017 (20:19 IST)
नई दिल्ली। स्पेन के राफेल नडाल लगभग तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद विश्व के नंबर एक पुरूष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा अभी भी अपने शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
       
15 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल सोमवार को जारी ताज़ा एटीपी रैंकिंग में एक बार फिर से दुनिया के नंबर एक पुरूष एकल खिलाड़ी बन गए हैं। वह जुलाई 2014 के बाद फिर से शीर्ष स्थान पर काबिज़ हुए हैं। नडाल ने ब्रिटेन के एंडी मरे को पीछे छोड़ते हुए यह जगह पाई है। मरे कूल्हे की चोट के कारण मांट्रियल और सिनसिनाटी टूर्नामेंटों में नहीं खेले थे। 
        
141 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहे नडाल को घुटने की चोट के कारण काफी समय तक संघर्ष करना पड़ा था। वर्ष अगस्त 2008 में पहली बार नंबर एक खिलाड़ी बने थे। नडाल ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद ही नहीं थी कि वह फिर से इस पायदान पर पहुंच पाएंगे।
        
स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा पिछले कुछ वर्षों से मैं जिन स्थितियों से गुज़रा हूं उसके बाद मेरे लिए फिर से नंबर वन बनना अविश्वसनीय है। नडाल को सिनसिनाटी क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। वह एक समय 2015 के मध्य में अपने करियर की सबसे खराब 13वीं रैंकिंग पर खिसक गए थे लेकिन वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन से पहले नडाल के लिए यह मनोबल बढ़ाने वाला है।
         
एटीपी कार्यकारी चेयरमैन एवं अध्यक्ष क्रिस केरमोड ने कहा 'नौ वर्षों में दोबारा से नंबर वन बनना अद्भूत है। नडाल ने करियर में कई रिकार्ड बनाए हैं। यह उनके खेल के प्रति समर्पण और उनकी दूरदर्शिता को दिखाता है। हम उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं।'
 
सिनसिनाटी ओपन चैंपियन बने ग्रिगोर दिमित्रोव को भी खिताब के साथ रैंकिंग में फायदा मिला है और वह शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। बुल्गारियाई खिलाड़ी अब नौंवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उपविजेता निक किर्गियोस 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं। विंबलडन चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर अपने तीसरे, स्टेनिसलास वावरिंका अपने चौथे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांचवें पायदान पर बने हुए हैं।
               
फेडरर को हराकर हाल ही में रोजर्स कप चैंपियन बने जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव एक स्थान उठकर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। मारिन सिलिच सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। डॉमिनिक थिएम आठवें नंबर पर हैं जबकि केई निशिकोरी एक स्थान गिरकर 10वें पायदान पर आ गए हैं।
               
विंबलडन चैंपियन और सिमोना हालेप को हराकर सिनसिनाटी चैंपियन बनीं स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा तीन स्थान उठकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि जर्मनी की एंजेलिक केर्बर तीन स्थान गिरकर छठे नंबर पर खिसक गई हैं। हालेप अपने दूसरे स्थान पर और प्लिस्कोवा अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। प्लिस्कोवा और हालेप के बीच अब सिर्फ पांच अंकों का फासला है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख