शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ सिरीज के पहले मैच में 96 रनों की पारी खेलने के बाद सहवाग से इस सिरीज़ के अन्य मैचों में कुछ और पारियों की उम्मीद की जा सकती है। वैसे सहवाग के बारे में पहले से कोई राय नहीं बनाई जा सकती। वे कभी भी अपने बल्ले से विरोधियों को धराशायी कर सकते हैं। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका काम सिर्फ टीम को विस्फोटक शुरुआत देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वीरू से विस्फोटक ओपनिंग के साथ साथ एक बडी़ साझेदारी की भी उम्मीद की जाती है।
हालांकि एक बात माननी होगी कि सहवाग के रूप में भारतीय टीम के पास एक ऐसा सलामी बल्लेबाज़ है, जो खेल के तीनों प्रारूपों में टीम को बेहतरीन शुरुआत दे सकता है। सहवाग ने अपने एकदिवसीय करियर में 246 मैचो में 8186 रन बनाए है। उनके नाम 15 शतक और 38 अर्द्धशतक दर्ज हैं और इस दौरान उनका औसत 35.43 है।