वूल्मर का शव दक्षिण अफ्रीका पहुँचा

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (02:14 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर का शव जमैका पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन पहुँच गया।

पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि वूल्मर के रिश्तेदारों से हत्याकांड की जाँच में महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है।

' जमैका ग्लीनर' की रिपोर्ट के अनुसार मामले की जाँच की अगुआई कर रहे पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड्स ने शव को लंदन होते हुए दक्षिण अफ्रीका भेजने के इंतजाम किए।

इस बीच ब्रिटेन के अखबार 'द सन' ने कहा है कि हत्याकांड की जाँच में जमैका पुलिस की मदद कर रही स्कॉटलैंड यार्ड के शव के लंदन पहुँचने पर इसकी दोबारा जाँच करने की संभावना है। अखबार ने कहा है वे प्रारंभिक चरण की जाँच के नतीजों को देखेंगे।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर 58 वर्षीय वूल्मर विश्व कप मैच में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के कुछ घंटों जमैका के पेगासस होटल के अपने कमरे में मृत मिले थे।

वूल्मर का शव 18 मार्च से मार्च से जमैका में ही था और सोमवार को शुरू होने वाली जाँच के स्थगित होने के बाद कोरोनर पैट्रिक मर्फी ने शव ले जाने की इजाजत दे दी थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?