वूल्मर मामले में और बयान दर्ज किए

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (00:42 IST)
बॉब वूल्मर हत्याकांड की जाँच कर रही जमैका पुलिस की दो टीमों ने ग्रेनेडा और बारबडोस में कुछ और लोगों के बयान लिए हैं।

रेडियो जमैका की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जमैका के खुफिया अधिकारियों की दो टीमों ने यह बयान लिए है जो पिछले हफ्ते पूर्वी कैरेबियाई गई थी।

पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड्स के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है मैं एक टीम ग्रेनेडा और एक बारबडोस भेजी थी। इन दोनों देशों के स्थानीय पुलिसकर्मियों ने जाँच में काफी मदद की।

शील्ड्स ने कहा जिन लोगों से पूछताछ की गई उन्होंने भी पुलिस का काफी सहयोग किया और जरूरी बयान तथा नमूने दिए। इसलिए मैं इसके नतीजे से प्रफुल्लित हूँ। इस बीच शील्ड्स ने यह भी कहा है कि इस हफ्ते के अंत तक वूल्मर के शव को उनके परिजनों के पास भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके शव को जल्द से जल्द विमान से स्वदेश भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। कोरोनर पैट्रिक मर्फी ने कल वूल्मर के शव को ले जाने की इजाजत दे दी थी।

विश्व कप के मैच में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार के एक दिन बाद 18 मार्च को टीम के कोच बॉब वूल्मर जमैका के पेगासस होटल के अपने कमरे में मृत मिले थे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?