वेस्टइंडीज की श्रीलंका पर रोमांचक जीत

Webdunia
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008 (16:19 IST)
शिवनारायण चंद्रपाल ने अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर यहाँ खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को श्रीलंका पर एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

चंद्रपाल ने 63 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेलकर क्वीन्स पार्क ओवल में टीम को अंतिम गेंद में नौ विकेट पर 236 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुँचाया। श्रीलंका ने चामरा कपुगेदारा (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से सात विकेट पर 235 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे और अनुभवी तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने पहली चार गेंद में सिर्फ तीन रन देकर श्रीलंका को जीत के करीब पहुँचा दिया। लेकिन चंद्रपाल ने पाँचवीं गेंद पर चौका जड़ने के बाद अंतिम गेंद पर मिडविकेट के उपर से छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

क्रिस गेल ने 81 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत दिलाई। उन्होंने डेवन स्मिथ के साथ पहले विकेट के लिए 53 और रामनरेश सरवन के साथ 56 रन जोड़कर टीम का स्कोर 27वें ओवर में एक विकेट पर 109 रन तक पहुँचाया।

पहला टेस्ट खेल रहे अजंता मेंडिस और तेज गेंदबाज नुवान कुलाशेखरा ने इसके बाद एक रन पर तीन विकेट चटका कर वेस्टइंडीज को संकट में डाल दिया।

मेंडिस ने गेल को पगबाधा आउट किया लेकिन कुलाशेखरा ने सरवन को 35 रन के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद मर्लन सैमुअल्स को भी पहली गेंद पर चलता कर दिया।

चंद्रपाल और ड्वेन ब्रावो (36) ने पाँचवें विकेट के लिए 61 गेंद में 59 रन जोड़कर टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन ब्रावो के रन आउट होने से यह साझेदारी टूट गई।

चंद्रपाल ने हालाँकि हिम्मत नहीं हारी और टीम को जीत दिलाई। कपुगेदारा और चामरा सिल्वा (67) की छठे विकेट की रिकॉर्ड 159 रन की साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इससे पहले टीम 49 रन पर पाँच विकेट गँवाकर संकट में थी। कपुगेदारा ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे, जबकि सिल्वा ने अपनी पारी में सात चौके जड़े।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

आत्महत्या का विचार आया, तलाक और धोखेबाजी पर चहल का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान जर्सी विवाद: लैंकशायर क्लब ने फैन से मांगी माफी, एक दिन पहले हुई इस घटना की वजह से उठाया था कदम

यशस्वी जायसवाल श्रेयस अय्यर अब खेलेंगे Lord शारदुल ठाकुर की कप्तानी में

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच

39 की उम्र में जिम्बाब्वे टीम में वापसी, 3 साल तक बैन रहा यह विकेटकीपर