वॉर्नर सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल

Webdunia
शनिवार, 17 दिसंबर 2011 (12:11 IST)
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहा है। आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कमर में जकड़न है जबकि तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन और पीटर सिडल भी चोटिल हैं।

पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जमाने वाले वॉर्नर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा।

वॉर्नर ने कहा, ‘‘मुझे उस समय काफी तकलीफ होती है जब मूवमेंट नहीं कर पाता। एक मुद्रा में बैठे बैठे में परेशान हो जाता हूं।’’

पेटिंसन और सिडल भी छोटी मोटी चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी ऑर्थर ने हालांकि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके फिट होने की उम्मीद जताई है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या