वॉर्न का विश्व रिकॉर्ड खतरे में

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (12:29 IST)
जादुई स्पिनर कहे जाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन व ॉर्न का सर्वाधिक टेस्ट विकेटों के अपने विश्व कीर्तिमान जल्दी ही टूटेगा।

व ॉर्न के अनुसार वह बहुत ही दुखद दिन होगा जब मैं अपना रिकॉर्ड गवाऊँगा, हालाँकि मुझे लगता है कि मुथैया मुरलीधरन मुझसे काफी आगे जाएँगे। वे 1000 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

मुरलीधरन को वार्न के 708 टेस्ट विकेटों के कीर्तिमान को तोड़ने के लिए सिर्फ नौ विकेटों की जरूरत है। दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला अगले माह शुरू होगी। वार्न ने मुरली को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके लिए खासी मुश्किलें खड़ी करेंगे।

संडे टेलीग्राफ से चर्चा करते हुए व ॉर्न ने कहा कि विश्व कीर्तिमान खोने का मुझे गम नहीं है, बस यह एक खराब दिन की तरह होगा। मैंने अपने क्रिकेट करियर में जो भी पाया है उससे मैं गौरवान्वित हूँ।

यदि कोई आपका कीर्तिमान तोड़ता है तो यह ठीक है। व ॉर्न ने इस वर्ष जनवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?