व्यस्त कार्यक्रम से धोनी चिंतित

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2007 (11:03 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि जब दिसंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे पर जाएगी तब तक वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह थक चुकी होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम मई से लगातार क्रिकेट खेल रही है और अभी उसे अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज में खेलना है और उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है।

धोनी ने कहा कि अभी हमारे पास दस दिन का समय है और पाकिस्तान सिरीज तथा ऑस्ट्रेलिया सिरीज के बीच केवल तीन या चार दिन का अंतराल है।

धोनी ने कहा कि क्रिकेटरों के लिए यह काफी कठिन होता है, लेकिन यह सब चलता रहा है। अगर आप थकान भी महसूस कर रहे हैं तो भी किसी मैच से भी अलग नहीं हो सकते।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत से खेलने से पहले श्रीलंका से ब्रिसबेन में 8 से 12 नवंबर को और होबर्ट में 16 से 20 नवंबर तक टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड से तीन एक दिवसीय मैच भी उसे खेलने हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?