अब भारतीय क्रिकेटर छोटे ब्रेक के बाद 23 फरवरी को एशिया कप के लिए बांग्लादेश रवाना होंगे। एशिया कप 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और भारत को पहला मैच फातुल्ला में 26 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। एशिया कप के बाद 16 मार्च से मीरपुर में टी-20 विश्व कप शुरू होगा। (भाषा)