Dharma Sangrah

शोएब अख्तर से भी था मीरा का अफेयर...

Webdunia
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (12:25 IST)
PR
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने दावा किया है कि उनका शोएब अख्तर के साथ एक साल तक अफेयर रहा लेकिन इस तूफानी गेंदबाज ने कभी उनके प्यार की कद्र नहीं की।

पाकिस्तान की इस लोकप्रिय अभिनेत्री ने कहा कि शोएब और उनके बीच दो साल पहले तब अफेयर चला था जब यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय टीम का हिस्सा था।

उन्होंने कहा कि यह काफी गहरा रिश्ता था और मैंने अपनी जिंदगी का एक कीमती साल उसके इंतजार में बर्बाद किया। मैं उसके प्रति प्रतिबद्ध और निष्ठावान थी लेकिन उसने मेरे प्यार की कद्र नहीं की।

उन्होंने कहा कि यह दो साल पहले की बात है। मैं उसके प्रति गंभीर थी। लेकिन मैंने तब उससे रिश्ता तोड़ दिया जबकि उसने उसी दिन मेरे और मेरी चचेरी बहन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। यह मेरे लिए मजाक था।

मीरा को चर्चा में रहने के लिए हथकंडे अपनाने के लिए भी जाना जाता है। उसने भारतीय फिल्मों में भी काम किया है और भारतीय फिल्म निर्माता महेश भट के साथ उनका झगड़ा भी हुआ था। उन्होंने दावा किया कि शोएब ने एक बार टेलीविजन स्टेशन पर कुछ कर्मचारियों के सामने उन पर चांटा जड़ा था लेकिन शोएब की खातिर उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला था।

FILE
शोएब ने कहा कि मैं नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रही है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि मीरा के साथ उनका कभी रोमांस नहीं चला था।

शोएब ने कहा कि मेरा कभी मीरा के साथ अफेयर नहीं था। समस्या यह है कि यदि कोई नामी क्रिकेटर किसी लड़की को देखकर मुस्करा भी जाता है तो वह सोचती है कि वह उसके साथ प्यार करता है। मेरा उससे किसी तरह का रिश्ता नहीं था।

पिछले कुछ वर्षों में यह दूसरी घटना है कि जबकि किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर के किसी अभिनेत्री के साथ रोमांस के चर्चे सुनने को मिले हैं। स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंधित मोहम्मद आसिफ का भी एक समय वीना मलिक के साथ प्रेम प्रसंग चला था। इन दोनों के अफेयर का अंत तब हुआ जब वीना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आसिफ उनका लाखों रुपए का ऋण चुकता नहीं कर रहा है। वीना बाद में भारत मे बिग बॉस का हिस्सा बनकर चर्चा में रही थी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल