शोएब के एक्शन की शिकायत नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (17:21 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक उच्च अधिकारी ने साफ किया कि भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदबाजी के एक्शन के बारे में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की ग ई है।

बीबीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने आज यहाँ कहा हमें भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी या प्रबंधन से शोएब की गेंदबाजी के बारे में किसी प्रकार शिकायत नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि शोएब अख्तर की गेंदबाजी के एक्शन पर अगर किसी प्रकार का शक है तो इसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को ही है।

शाह ने कहा इस मामले में आईसीसी की तरह हमारा भी यही मानना है कि जो गेंदबाज एक बार संदेह के घेरे में आता है उसका एक्शन एक बार सही भी स्वीकृत हो जाता है तब भी उसका समय समय पर परीक्षण होते रहना चाहिए।

निरंजन शाह मीडिया में प्रकाशित उन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान शोएब अख्तर की गेंदबाजी के एक्शन से घरेलू टीम प्रसन्न नहीं थी।

फिरोजशाह कोटला पर हुआ यह मैच भारत ने छह विकेट से जीता था और इस टेस्ट में शोएब अख्तर सबसे सफल गेंदबाज रहा था उसने छह विकेट लिए थे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर