शोएब मलिक का रवैया सकारात्मक

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (18:59 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक का कहना कि दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक दिवसीय और टेस्ट श्रृंखला में मिली शिकस्त से वह निराश हैं, लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले दौरे में उनकी टीम इसे अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देगी।

मलिक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत दौरे पर हमारे दिमाग में नकारात्मक विचार होंगे। हमारे खिलाड़ी दबाव झेलने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी भारतीय दौरा चुनौतियों से भरा होगा क्योंकि वे भी अपनी टीम को फिर से खड़ा कर रहे हैं, लेकिन हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से बहुत कुछ सीखा है। मलिक ने स्वीकार किया कि वे जीती बाजी हार गए।

उन्होंने कहा कि हमने मैच पर 90 फीसदी काबू पार लिया था, लेकिन बेहद अहम मौकों पर चूक हो जाने के कारण मैच हमारे हाथों से फिसल गया। बहरहाल हार के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराने से इनकार करते हुए उन्होंने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया।

मलिक ने शोएब अख्तर की टीम में वापसी को टीम के लिए एक वरदान बताया। मलिक ने कहा कि शोएब टीम के लिए एक बहुत बड़ा वरदान हैं। वह एकदम चुस्त दुरूस्त है और भारत के विकेट चटकाने के लिए आतुर हैं।

पीसीबी के 13 मैचों के प्रतिबंध के बाद शोएब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँचवें और अंतिम एक दिवसीय मैच में जोरदार वापसी करते हुए 43 रन देकर चार विकेट झटके थे।

मलिक ने विकेटकीपर कामरान अकमल का भी बचाव किया जिनकी कुशलता और क्षमता पर हालिया मैचों पर कई बार प्रश्नचिन्ह लगा था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]