श्रीनिवासन एसीसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Webdunia
रविवार, 25 मई 2014 (23:59 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सोमवार को चेन्नई होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की पूरी तैयारी कर ली है।

इस बैठक के बारे में काफी जानकारी नहीं दी गई है और श्रीनिवासन ने संपर्क करने पर कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया।बीसीसीआई के सूत्र भी बैठक के आयोजन स्थल के बारे में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है।

हालांकि एसीसी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यह बैठक ऐसी नहीं है, जिसके लिए कार्यकारी सभा को बुलाया जाए।

एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, यह एसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक नहीं है। यह एशियाई परिषद के वित्तीय और विपणन विभाग की बैठक है। पूरे एशियाई क्षेत्र में प्रायोजन और निवेश के पहलुओं पर इस बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी। श्रीनिवासन वित्त और विपणन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं।

उच्चतम न्यायालय ने श्रीनिवासन को बीसीसीआई प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से रोक दिया है लेकिन एसीसी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में उनकी भूमिका को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है।

श्रीनिवासन अगले महीने आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन बनने वाले हैं। बैठक में एसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद अशरफुल हक भी हिस्सा लेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और वित्त समिति के अध्यक्ष अफजालुर रहमान सिन्हा के भी बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है। नेपाल क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि राजू बाबू श्रेष्ठ होंगे।

श्रीलंका क्रिकेट का प्रतिनिधित्व नुस्की मोहम्मद जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व मोहम्मद खान करेंगे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?