श्रीलंका ने माँगे दस लाख डॉलर

Webdunia
बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (23:09 IST)
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में प्रस्तावित त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से दस लाख डॉलर की राशि माँगी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने यहाँ होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के स्थगित हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन की कोशिश कर रहा है, जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका ह ै ।

सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका बोर्ड को इस प्रस्तावित सीरीज में भाग लेने के लिए तीन लाख डॉलर की राशि की पेशकश की थी, लेकिन अब श्रीलंका बोर्ड ने दस लाख डॉलर की राशि की माँग की है, जिसका भुगतान पीसीबी को भारी पड़ सकता है।

सूत्रों के अनुसार पीसीबी भी वित्तीय संकट की जद में है। इसके अलावा वह इस स्थिति में नहीं है कि एक सीरीज के लिए किसी बोर्ड को दस लाख डॉलर की राशि दे सके। उन्होंने बताया पीसीबी इस त्रिकोणीय श्रृंखला को आयोजित कराने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया पाकिस्तान अभी इस सिरीज के प्रायोजक और प्रसारणकर्ताओं से इस मामले में बातचीत की कोशिश कर रहा है और उनसे अपनी कीमतें बढ़ाने को कह रहा है, जिससे श्रीलंका बोर्ड की माँग पूरी की जा सके।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?