श्रीसंथ पर एक मैच का प्रतिबंध हो

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2007 (13:32 IST)
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंथ को निलंबित करने की माँग की है। एथर्टन ने कहा कि दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज ने खेल भावना के विरुद्ध काम किया है।

ट्रेंटब्रिज टेस्ट के चौथे दिन श्रीसंथ ने केविन पीटरसन को 'बीमर' फेंकी थी और इसके बाद पॉल कॉलिंगवुड के खिलाफ काफी आगे से नोबॉल फेंकी थी। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी कप्तान माइकल वॉन को भी कंधे से मारा था, जिसके लिए बाद में उन्हें मैच फीस के 50 प्रतिशत का जुर्माना किया गया था।

एथर्टन ने कहा कि जानबूझकर या अनजाने में बीमर फेंकना गंभीर गलती है और उन्होंने भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को अगले टेस्ट में श्रीसंथ को अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं कर सही उदाहरण पेश करने की राय दी।

दोनों देशों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट गुरुवार से प्रारंभ होगा। उन्होंने अपने लेख में लिखा कि ऐसा करना गेंदबाज की गंभीर गलती है और उन पर तत्काल एक मैच का निलंबन लगाया जाना चाहिए। चूँकि इस मामले में मैच रैफरी रंजन मदुगले खामोश हैं इसलिए द्रविड़ को चाहिए वे अगले टेस्ट से पहले सही कदम उठाएँ।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या