संगकारा को स्पिनर से परहेज नहीं

Webdunia
रविवार, 10 अप्रैल 2011 (21:03 IST)
राजस्थान र ॉयल्स से मिली हार में भले ही स्पिनर कोई अहम भूमिका नहीं निभा पाए हों लेकिन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में वह फिर स्पिनरों से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं।

डेक्कन चार्जर्स के बाएँ हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने 3.5 ओवर में प्रत्येक ओवर में 11 से अधिक रन गँवाए थे जिससे टीम को काफी निराशा मिली थी। वहीं लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी चार ओवर में 28 रन दिए थे और उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। दोनों स्पिनर एक भी विकेट नहीं चटका सके थे।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उसके मैदान पर कल होने वाले आईपीएल मैच से पहले संगकारा ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच में उछाल और रफ्तार की कमी है, जिससे यह धीमी गति के गेंदबाजों को मदद कर सकती है।

उन्होंने कहा विकेट को देखते हुए शुरू के कुछ ओवरों में स्पिनरों से गेंदबाजी कराना अच्छा विकल्प होगा और यह आक्रामक भी हो सकता है।

संगकारा ने कहा कि लेकिन आपको हालातों के हिसाब से खेलना होगा। आप पहले ही सारी रणनीति नहीं बना सकते। जरूरत पड़ने पर ही शुरू के कुछ ओवरों में स्पिन गेंदबाजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने स्पिनरों के प्रदर्शन के बारे में कहा कि यहाँ की पिच तेज नहीं है और इसमें उछाल की भी कमी है जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। हमारे पास प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा के रूप में दो अच्छे स्पिनर मौजूद हैं। जेपी डुमिनी भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान ने कहा कि अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच गँवा दिया।

संगकारा ने कहा कि वह मैच हारना काफी निराशाजनक था। हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन हमने लगातार विकेट गँवा दिए। हमने अच्छी गेंदबाजी की थी और 18वें-19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। हमें सिर्फ अपने क्षेत्ररक्षण को थोड़ा बेहतर करने की जरूरत थी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे