सचिन के केक काटने के मामले में जाँच आरंभ

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (23:40 IST)
मध्यप्रदेश के बडवानी जिले में सेंधवा पुलिस ने जिला अदालत के निर्देश पर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर द्वारा वेस्टइंडीज के जमैका में आयोजित एक समारोह के दौरान कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रूप में बने केक को काटे जाने के मामले में जाँच आरंभ कर दी है।

बडवानी के पुलिस अधीक्षक दिनेशचन्द्र शर्मा के अनुसार अदालत में परिवाद दाखिल करने वाले सेंधवा के व्यवसायी हितेष शेठ के बयान लेकर स्थानीय पुलिस ने जाँच आरंभ कर दी है।

समाचार पत्रों में छपी तस्वीरें वेबसाइट से प्राप्त जानकारी तथा तस्वीरों को एकत्र किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य साक्ष्य प्राप्त करने के पश्चात यदि आवश्यकता पड़ी तो सचिन तेंडुलकर से पूछताछ हेतु पुलिस दल भेजा जाएगा।

परिवार में आरोप लगाया गया है कि सचिन तेंडुलकर ने जमैका में 10 मार्च को एक समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के रूप में बना केक काटा। स्थानीय न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में 11 अप्रैल को परिवाद प्रस्तुत किया गया। अदालत ने पुलिस को जाँच रिपोर्ट 9 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या