सचिन के नाम एक और रिकॉर्ड

Webdunia
सोमवार, 5 नवंबर 2007 (20:04 IST)
सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ आज यहाँ पहले मैच में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरने के साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक पारियाँ खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया।

तेंडुलकर की यह 393वीं पारी थी और इस तरह से उन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा, जो अब तक 392 पारियाँ खेल चुके हैं। इससे पहले भारतीय स्टार ने मैच में उतरने के साथ ही सर्वाधिक एकदिवसीय मैच (403) खेलने के जयसूर्या के रिकार्ड की भी बराबरी की थी।

तेंडुलकर मोहाली में होने वाले अगले मैच में उतरने के साथ ही सर्वाधिक एकदिवसीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएँगे। श्रीलंका की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, लेकिन वहाँ उसे केवल टेस्ट मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने 83 रन की नाबाद पारी के दौरान जब 2 रन बनाये तो वह भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में एक हजार रन बनाने वाले आठवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। यह भारत के खिलाफ उनका 35वाँ एकदिवसीय मैच है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 22वें मैच में सातवीं जीत दर्ज की। उसने अपनी सरजमीं पर लगातार चार मैच गँवाने के बाद पहली बार जीत भी हासिल की।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या