सचिन ने पोंटिंग को चोटी से धकेला

Webdunia
बुधवार, 5 मार्च 2008 (20:02 IST)
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आज जारी ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर बल्लेबाजों में चोटी पर पहुँच गए।

सचिन ने लगातार दो बेहतरीन पारियाँ खेल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों फाइनल मैचों में जीत के साथ त्रिकोणीय सिरीज का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे फाइनल से पहले बल्लेबाजों में पोंटिंग के 783 और सचिन के 758 अंक थे। पहले फाइनल में शतक जमाने वाले सचिन ने इस मैच में 91 और पोंटिंग ने सिर्फ एक रन बनाया। इसके बाद पोंटिंग के 770 अंक रह गए और सचिन ने 777 अंकों के साथ चोटी पर कब्जा जमा लिया।

भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों में अपना 10वाँ स्थान बरकरार रखा। चोटी के 20 गेंदबाजों में भारत के एकमात्र खिलाडी हरभजन सिंह भी 19 वें नंबर पर बने रहे।

भारत तीन अंकों के इजाफे के साथ टीमों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर बना रहा, लेकिन अब उसके और तीसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के बीच फासला एक अंक से भी कम का रह गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन अंक गँवाए और अब दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका और उसके बीच अंतर एक अंक से कम का है। अब दक्षिण अफ्रीका अगर तीन मैचों की ‍सिरीज में बांग्लादेश को हरा देता है तो पिछले साल के विश्व कप के दौरान चोटी पर पहुंचने वाला ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर फिसल जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]