'सचिन ने मुझे क्रीज पर सहज बनाया'

Webdunia
शनिवार, 8 मार्च 2008 (15:34 IST)
मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय सचिन ते ंड ुलकर को देते हुए कहा कि इस मास्टर बल्लेबाज ने सिडनी में त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले फाइनल में उन्हें घर जैसा अहसास कराया।

मुंबई के इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि मैं जैसे ही क्रीज पर आया उन्होंने (तेंडुलकर) मुझे काफी सहज बनाया और मुझे कुछ सलाह दी। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें मैच जीतना है। मैंने बिलकुल भी दबाव महसूस नहीं किया। मुझे लगा कि मैं नेट पर बल्लेबाजी कर रहा हूँ।

पहले फाइनल में 66 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि बचपन से ही उनका सपना तेंडुलकर के साथ खेलने का रहा जो तब से उनके आदर्श है जबसे उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि जब सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तब मैं सिर्फ दो साल का था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनके साथ खेल पाऊँगा और उनके साथ इतनी देर तक बल्लेबाजी कर पाऊँगा। मैंने जबसे खेलना शुरू किया तबसे मैं उन्हें देखता था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या