सचिन 400 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

Webdunia
रविवार, 11 अप्रैल 2010 (18:44 IST)
FILE
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे सत्र में 400 रन पूरे कर लिए हैं और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले टूर्नामेंट के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को मैच में 29 रन की पारी का अपना छठा रन बनाने के साथ ही टूर्नामेंट में 400 रन पूरे कर लिए। वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के जैक्स कैलिस के बाद 400 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कैलिस दस मैचों में 493 रन बनाकर चोटी पर चल रहे हैं।

सचिन अपने दसवें मैच में 400 रन के आँकड़े पर पहुँचे हैं। आईपीएल के पहले संस्करण में सचिन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह सात मैचों में सिर्फ 188 रन ही बना सके थे। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दूसरे संस्करण में सचिन ने बेहतर प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 364 रन बनाए।

लेकिन तीसरे संस्करण में वह पिछले दो संस्करणों के प्रदर्शन से कहीं आगे निकल गए हैं और टूर्नामेंट में उनके दस मैचों से 423 रन हो चुके हैं। वह टूर्नामेंट में अबतक 61 चौके मार चुके हैं और सर्वाधिक चौके मारने के मामले में वह इस समय कैलिस की बराबरी पर चल रहे हैं।

उनकी लाजवाब फार्म ने कई पूर्व भारतीय कप्तानों को यह कहने पर विवश कर दिया था कि मास्टर ब्लास्टर को 20..20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में रखा जाना चाहिए था।

टूर्नामेंट में कैलिस और सचिन के बाद राजस्थान रायल्स के नमन ओझा (352) तीसरे, चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय (337) चौथे और कोलकाता नाइट राइडर्स के सौरभ गांगुली (333) पाँचवें स्थान पर हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या