सजा से बचे हरभजन और गंभीर

Webdunia
रविवार, 20 जून 2010 (14:00 IST)
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उलझने वाले हरभजनसिंह और गौतम गंभीर सजा से बच गए जब मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने इस मामले को हलके में टाल दिया।

हरभजन की शोएब अख्तर से झड़प हो गई थी जबकि गंभीर पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल से उलझ गए थे। भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को बीच-बचाव करके मामला सुलझाना पड़ा।

भारतीय टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने कहा कि आईसीसी मैच रैफरी ने खिलाड़ियों से बात की लेकिन उन्हें सजा नहीं देने का फैसला किया। उनका मानना था कि क्षणिक आवेग में ऐसा हुआ। पायक्राफ्ट ने खिलाड़ियों को मैदान पर अपने जज्बात काबू में रखने की सलाह दी।

हरभजन ने मैच में दो विकेट लिया और आखिरी ओवर की पाँचवीं गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

विजयी रन बनाने के बाद हरभजन ने अपना हेलमेट निकाला और शोएब की तरफ मुड़े जिसने उन्हें बाहर जाने का इशारा किया।

पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि वे एक-दूसरे के दोस्त हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मैच के बाद हरभजन और शोएब बतियाते नजर आए।

बाद में धोनी ने भी कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले में ऐसे तनाव के क्षण आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप मुझसे पूछे कि छींटाकशी होती है या नहीं तो मैं कहूँगा कि इस मसले को छोड़ दें। भारत-पाक मैचों में ऐसा होता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या